बिग बॉस (सीजन- 11) से आउट होने के बाद बिहार की ज्योति कुमारी ने वहां का सबसे बड़ा खुलासा किया है। उनकी मानें तो बिग बॉस के घर में लोग गंदे खले खेलते हैं, जिसका वो समय रहते अंदाजा नहीं लगा सकी। जब तक वह इस बात को समझती, देर हो चुकी थी। ज्योति ने ये बातें मंगलवार की शाम पटना के मसौढ़ी स्थित अपने आवास पर कही।
बिग बॉस के घर में 28 दिन गुजारने वाली ज्योति ने कहा कि उन्हें इस वक्त शो के बाहर होने का अंदाजा नहीं था। घर के अंदर भी लोग यही सोच रहे थे कि वे बाहर नहीं जाएंगी। ज्योति ने कहा कि शायद बिहार में छठ के माहौल के कारण लोग उन्हें वोट नहीं कर पाए, जिस कारण घर से बाहर जाना पड़ा।
बिग बॉस के घर के बारे में खुलासा करती ज्योति ने बताया कि जिस हफ्ते एलिमिनेशन होना होता है, प्रतिभागी वहां ज्यादा कंट्रोवर्सी करते हैं। वहां कई ऐसे अवसर आए, जब मैं चुप रही। हो सकता है कि विवाद से बचने की प्रवृत्ति के कारण बाहर हो गई।
ज्योति ने कहा कि वहां कई नई चीजें सीखने को मिली। वहां दोस्त भी बने। वहां बड़ा चांस मिला। बताया कि टीवी पर आने का सपना पूरा हुआ। आगे अभिनय के क्षेत्र में मुकाम बनाने का सपना है। आगे ज्योति ने हिना खान के बिग बॉस की विजेता को लेकर भविष्यवाणी भी की।