बेघर होते ही भड़कीं हिमांशी, इन दो कंटेस्टेंट्स की बताई असलियत
[ad_1]
बिग बॉस के घर में दो महीने से ज्यादा वक्त बिताकर हिमांशी खुराना बाहर आ चुकी हैं। उन्होंने अपने बेघर होने का सबसे बड़ा ज़िम्मेदार सिद्धार्थ शुक्ला को ठहराया। घर से बाहर निकलने के साथ ही उन्होंने घरवालों के बारे में कई राज खोले। अमर उजाला से हुई ख़ास बातचीत में हिमांशी ने बताया कि सिद्धार्थ को बिग बॉस ने किसी एक सदस्य को नामित करने के लिया बोला और इस ताकत का उन्होंने गलत इस्तेमाल किया। हिमांशी कहती हैं, ‘मैं शो में अपना रियल गेम खेलने गई थी और उसी के सहारे जीतना भी चाहती थी। लेकिन, मेरा घर से जाना इतना अचानक हुआ कि सभी लोगों को झटका लगा। अभी शो का वक्त एक महीने बढ़ाया गया है तो इस हफ्ते वाइल्डकार्ड एंट्रीज ज्यादा हुईं। वाइल्डकार्ड एंट्रीज की वजह से नए-नए व्यक्तित्व वाले लोगों से मिलना होता है। इससे घर में खेल भी हर रोज़ बदल रहा है।’