बेन स्टोक्स ने कहा- कोहली की वजह से मुझे डिलीट करना पड़ेगा अपना ट्विटर अकाउंट
[ad_1]
स्टोक्स ने लिखा, “मुझे अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर देना चाहिए ताकि मैं फिर कोई ऐसा ट्वीट न देख पाऊं जिसमें कहा गया हो कि ‘कोहली बेन स्टोक्स कह रहे हैं.’ जबकि यह बिलकुल साफ है कि वो ये नहीं कर रहे हैं. आप जानते हैं ये बहुत मजेदार है.”
I may delete Twitter just so I don’t have to see another tweet reading “He’s saying Ben Stokes”(when he’s clearly not😆)in reply to a video of Virat saying you know what 🤦♂️🤦♂️it was funny the first 100,000 times.
— Ben Stokes (@benstokes38) June 16, 2019
क्रिकेट फैन्स करते हैं दावा
क्रिकेट फैन्स ऐसा दावा करते हैं कि कोहली मैच के दौरान अक्सर उत्तर भारत में दी जाने वाली एक आम सी गाली का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इस दावे को कई लोग गलत भी मानते हैं. वहीं, स्टोक्स के ट्वीट के बाद कोहली के ‘बेन स्टोक्स’ वाले वीडियो क्लिप्स और मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. क्रिकेट फैन्स अब विश्व कप मुकाबले के साथ ही साथ इस तरह के मजेदार किस्सों का भी लुत्फ उठा रहे हैं.
😂“I feel so proud when india takes a wicket because each time they take a wicket, Virat Kohli takes my name. You can find that out by reading his lips” – Ben Stokes pic.twitter.com/0a9uoe2yKc
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) June 12, 2019
I may delete Twitter just so I don’t have to see another tweet reading “He’s saying Ben Stokes”(when he’s clearly not😆)in reply to a video of Virat saying you know what 🤦♂️🤦♂️it was funny the first 100,000 times.
— Ben Stokes (@benstokes38) June 16, 2019
You are mistaken. Here’s the proof. Watch carefully.. pic.twitter.com/t1dstf6eli
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) June 16, 2019
भारत ने पाकिस्तान को दी मात
बता दें कि भारत ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ. टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (140) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए. जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा केबीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी.