मर्दो की ये अदाएं महिलाओं को दीवाना बनाती है
महिलाओं को वह पुरुष अच्छे लगते है जो अपना बेसिक ख्याल रखते है. जैसे कि रोज दो बार दांत, ब्रश करना, नाख़ून काटना, साफ कपड़े पहनना, जूते पोलिश करना आदि ।
पुरुष कभी कभी खुद का इतना ख्याल रखने लगते है कि चलते फिरते ब्रांड का मॉडल लगे. अपने नेचुरल लुक में ही रहे. बचपना दिखाने का अर्थ ये नहीं कि पुरुष महिलाओं के साथ बच्चो वाली हरकतें करना शुरू कर दे.यदि पुरुषों की बचपन, टीनेज की कुछ ऐसी आदतें जो आम लोगों से नहीं मिलती तो उन्हें इसे छिपाना नहीं चाहिए ।
स्पाइडर मैन की तस्वीरों का कलेक्शन, साइंस फिक्शन मूवीज की डीवीडी का कलेक्शन, कार्टून प्रिंटेड टीशर्ट का कलेक्शन. हो सकता है आपकी दोस्त को ये पसंद आए. शर्टलेस सेल्फी अपनी दोस्त को न भेजे, महिलाओं को वह पुरुष अधिक अट्रैक्टिव लगते है जिन्हें ये पता नहीं होता कि वह कितने अट्रैक्टिव है. महिलाएं पुरुष की जिंदादिली पर मरती है ।
महिलाओं को ये बात अच्छी लगती है कि पुरुष उनसे मिलते ही उनको बाहर ले जाने के लिए पूछने के बजाय दोनों तरफ से पॉजिटिव वेव्ज आने का इंतजार करे ।