ये 4 ऐप्स आपके स्मार्टफोन को ही बना देंगे DSLR कैमरा

आज के समय में हर किसी को कैमेरा का उपयोग करना पड़ता है डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक क्रांति के दौर में लोगो के लिए एक चलते फिरते कैमरे को अपने पॉकेट में रखना एक आम बात हो गयी है पहले के ज़माने में कैमरा का उपयोग लोग कभी-कदार करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब लोग किसी भी घटना को , किसी भी मूवमेंट को , किसी भी पल अपने कैमरे में कैद करना चाहते है
इस सुविधा को बेहद आसान बनाने के काम हमारे एंड्रॉइड स्मार्टफोन ने किया है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन की वजह से हमारे पास हर हमेशा एक कैमरा मौजूद रहता है, लेकिन हमारी इच्छा कभी कम नहीं होती है। हम चाहते हैं कि हमारे स्मार्टफोन में ही एक टॉप क्लास की प्रोफेशनल पिक्चर आए आज के समय में ऐसा करना संभव है आज हम आपको कुछ खास एप्लिकेशन के बारे में बताते हैं जिन्हें डाउनलोड करके आप अपने स्मार्टफोन से ही शानदार पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं।
गूगल कैमरा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गूगल कैमेरा का आता है अगर आपके पास गूगल का नेक्सेस स्मार्टफोन नहीं है तो आप गूगल कैमेरा एप इंस्टाल कर सकते है हालांकि यह आपके एंड्राइड स्मार्टफोन में पहले से ही कैमरा इंस्टाल है लेकिन इस एप में कुछ खास खूबियां जिससे आप एक अच्छी फोटो कैप्चर कर सकते है इस बेहतरीन एप को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
कैंडी कैमरा

कैंडी कैमरा एक फोटो एप है इस एप के खास फीचर आपकी फोटो को एक अलग सा लुक देते है इस एप की खास बात यह है की फोटो खींचने से पहले इस एप में कई प्रकार के फ़िल्टर के विकल्प आते है इस बेहतरीन एप को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
कैमरा 360 अल्टीमेट

इस एप की खास बात यह है की इसमें कई सारे शॉट मोड है जिसके जरिये आप कम समय में कम एडिटिंग के साथ एक बेहतर फोटोग्राफी ले सकते है इस बेहतरीन एप को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
स्नैपसीड
गूगल का स्नैपसीड एक और बेहतरीन क्वालिटी वाला प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग ऐप है। फोटो में इफेक्ट देते वक्त यूज़र के सभी जेस्चर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें कई लेयर और फिल्टर मौजूद हैं। एडिटिंग के दौरान पहले इस्तेमाल किए गए लेयर को भी हटा सकते हैं। इस बेहतरीन एप को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे

maalaxmi