बॉलीवुड़ में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली दीपिका ने हालहि में अपना 32 जन्मदिन सेलीब्रेट किया जिसकों लेकर वह काफी सुर्खियों में भी रही । पर दीपिका की एक और वजह है दीपिका के इन दिनों सुर्खियों में रहने की दरअसल दीपिका इन दिनों रणवीर की सिंह से शादी को लेकर चर्चा में है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में मालदीव से भारत न्यू ईयर मना कर लौटे है। और एक दिलचस्प बात यह भी सुनने को मिल रही है की रणवीर के पेरेंट्स ने दीपिका को बहुत स्पेशल गिफ्ट भी दिया है।
जी हां बिल्कुल रणवीर के पेरेंट्स ने दीपिका को डायमंड सेट और सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी दी है। जो दीपिका के लिए बेहद ही खास गिफ्ट है।
जिसकी जानकारी दीपिका के पिता ने दी है। इन दोनों की शादी की चर्चाओँ को लेकर दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण ने कहा है कि पिता होने के नाते मैंने दीपिका को अपना फैसला लेने की छूट दे रखी है। शादी की बात है तो इसमें भी जो उनका मन करे वो कर सकती हैं।
जल्द ही दीपिका और रणवीर ‘पद्मावत’ में साथ नजर आएगे। काफी लंबे समय में विवादों में रही ‘पद्मावती का नाम बदलकर पद्मावत’ कर दिया है जो जल्द ही रिलीज होगी।