रुस्तम में नेवी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार अब बन गए ट्रैफिक हवलदार

अक्षय कुमार एक ऐसे कलाकार है जिन्हे हमने  बहुत सारे किरदारों में देखा है और वो हर एक किरदार को बखूबी निभाना जानते है ,वही आपको बताते चले अक्षय सोशल मुद्दों से जुड़े फिल्मो में आज कल ज्यादा नज़र आते है, इससे पहले वो रुस्तम, ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ ‘पैडमैन’ जैसी फिल्मो में नज़र आये थे खास बात है कि अक्षय सिर्फ फिल्मों से ही नहीं.. बल्कि रियल लाइफ में भी सामाजिक मुद्दों से जुड़े कार्य कर रहे हैं।अक्षय इससे पहले स्वच्छ भारत अभियान से भी जुड़े रहे हैं।
वही आपको बता दे, अक्षय अब सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़ गये हैं। अक्षय ने खुद ट्विटर के जरीए फैंस को इस खबर की जानकारी दी है। साथ ही अक्षय ट्रैफिट पुलिस के यूनिफॉर्म पहने अपनी तस्वीर भी शेयर की है।
अक्षय ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- मंत्रालय के रोड सेफ्टी अभियान से जुड़कर ख़ुश हूं और रोड सेफ्टी आंदोलन को आगे ले जाने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे आशा है कि ये अभियान ट्रैफिक और रोड सेफ्टी के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाएगा और कीमती जानों को बचाने में सहायक होगा।

maalaxmi