रफ़्तार से दुनिया को डराने वाली शुभिलक्ष्मी अब बंधेंगी 7 फेरों की बंधन में…
[ad_1]

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज शुभिलक्ष्मी शर्मा 7 फेरों की बंधन में बांधने जा रहीं हैं। शुभिलक्ष्मी अपने पैतृक निवास हज़ारीबाग में ही शादी के बंधन में बांधेंगी। इस मौके पर इस महिला अनोखी पहल की है उन्होंने अपनी शादी के कार्ड में लोगों से वोट देने की अपील की है। शादी के कार्ड में लिखा हुआ है की लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों और मतदान करें। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑल राउंड है. जिस वजह से कई वीआईपी और वीवीआईपी भी शादी में पहुंचेंगे। जिनके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। उनकी शादी जहानाबाद के डीएसपी गुलशन कुमार के साथ हो रही है. उनके परिजन भी कहते हैं शुभलक्ष्मी भी यही चाहती थी कि शादी की कार्ड के जरिए लोगों को जागरूक किया जाए। यह छोटी सी पहल है जिसका असर समाज के हर एक वर्ग पर होगा।
आपको बता दें की शुभिलक्ष्मी झारखण्ड की तरफ से पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। शुभय लक्ष्मी ने भारत की तरफ से 1 टेस्ट 10 वनडे और 18 टी20 मैच खेले जिसमे क्रमशः 4, 7,और 15 विकेट अपने नाम किये थे। शुभिलक्ष्मी अभी 29 साल की हैं और बहुत जल्दी अपनी नई पारी जी शुरुआत करेंगी।