लसिथ मलिंगा लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास, इस टीम से खेलंगे आखिरी मैच

श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ 26 जुलाई को कोलंबो में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के बाद मलिंगा इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सोमवार (22 जुलाई) को प्रैस कॉफ्रेंस में इसकी पुष्टि की।

करुणारत्ने ने कहा,“ मलिंगा पहला मैच खेलेंगे,इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे। यही उन्होंने मुझसे कहा। मुझे नहीं पता कि उन्होंने सिलेक्टर्स से क्या कहा है लेकिन मेरे लिए वह सिर्फ 1 मैच खेल रहे हैं।

35 साल के मलिंगा ने वनडे क्रिकेट में कुल 335 विकेट हासिल किए और इस फॉर्मेट में टीम के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। हालांकि आखिरी वनडे में उनके पास टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ने का मौका होगा,जिनके नाम 337 विकेट दर्ज हैं।

उनका आखिरी वनडे मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। एक विकेट लेते ही वो इस स्टेडियम में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे।

कप 2019 में लीग राउंड से ही बाहर हो गई लेकिन पूरी तरह फिट ना होने के बाद भी लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 13 विकेट हासिल किए। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने श्रीलंका को रोमांचक जीत दिलाई थी। छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 43 रन देकर उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे। इस मैच के बाद ही इस बार वर्ल्ड कप रोमांचक होना शुरू हुआ था।

,लसिथ मलिंगा लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास, इस टीम से खेलंगे आखिरी मैच

maalaxmi