नेल पॉलिश लगाना हर उम्र में लड़कियों को अच्छा लगता है. इन दिनों लड़कियां नेल पॉलिश के ऐसे कलर्स पसंद कर रही हैंं जो उनकी पर्सनािलटी से मैच करे. साथ ही उनके नेल्स खूबसूरत भी लगें. कॉलेज और कैजुअल लुक्स के अलावा नेल पॉलिश के इस ट्रेंड को शादी-पार्टी में भी फॉलो किया जा रहा है.ये कलर हर तरह के स्कीन टोन पर खूबसूरत लगता है. इसे नाखूनों पर लगाने के बाद गर्ल्स इसके साथ बिग स्टेटमेंट कॉन्ट्रास्ट स्टोन रिंग को पहनना पसंद कर रही हैं.टीनएज गर्ल्स से लेकर ऑफिस गोइंग गर्ल्स तक को ये कलर बहुत लुभा रहा है. इस रंग की नेल पॉलिश की दो लेयर नाखूनों पर लगाई जा रही है. इसका लुक ग्रीन जैली की तरह लगता है.जो गर्ल्स नेल्स का नैचुरल कलर ही पसंद करती हैं उनके लिए नेल पॉलिश का ये रंग बेस्ट है. इसे लगाने से नाखूनों पर मोतियों सी चमक आ जाती है.पर्पल कलर इस विंटर सबसे ज्यादा डिमांडिंग है. रिच लुक की वजह से इस कलर की नेल पॉलिश पार्टी या किसी खास आेकेजन के लिए परफेक्ट है.