वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी ‘धनवर्षा’, उपविजेता को मिलेंगे इतने करोड़
[ad_1]

नई दिल्ली (18 मई): इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्वकप में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। विश्व कप की विजेता टीम को 40 लाख डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपए) का इनाम दिया जाएगा जबकि उपविजेता टीम को 20 लाख डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपए) मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी।
दस टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को एक ट्रॉफी भी दी जाएगी। आईसीसी के बयान के अनुसार टूर्नमेंट की कुल ईनामी राशि एक करोड़ डॉलर होगी। उपविजेता को 20 लाख डॉलर दिए जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीम को आठ लाख डॉलर मिलेंगे। तीस मई से शुरू हो रहा टूर्नमेंट 11 जगहों पर खेला जाएगा। हर लीग मैच के लिए भी इनामी राशि है।
विश्व कप में भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रही है। इस बार वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। 10 टीमों के इस टूर्नमेंट में हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी। यानी हर टीम को 9-9 मैच खेलने होंगे। इसमें टॉप पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ईनामी राशि
विजेता : 40 लाख डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपए)
उपविजेता : 20 लाख डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल हारने वाली टीम : आठ-आठ लाख डॉलर
हर लीग मैच के विजेता को : 40000 डॉलर
लीग चरण से आगे जाने वाली टीम को : एक लाख डॉलर