झाड़ू: झाड़ू को माँ लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है तथा झाड़ू का दान शास्त्रों में मना किया है. ऐसा करने से हमारे घर की लक्ष्मी दूसरे घर चले जाती है तथा भविष्य में हमे अनेक आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
बासी खाना: कभी दान में किसी को बासी खाना खाने को ना दे ऐसा करने पर वह बीमार हो सकता है. तथा उस गरीब को बदुआ आपको मिलेगी, गरीब की बदुआ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
प्लास्टिक या स्टील का बर्तन: शास्त्रों में प्लास्टिक या स्टील के बर्तन को भी दान में न देने के लिए कहा गया है. स्टील के बर्तन को दान देने में घर की सुख शांति प्रभावित होती है तथा क्लेश लड़ाई-झगड़े बढ़ते है वही प्लास्टिक के बर्तन को दान में देने से व्यापर धंधा चौपट हो जाता है.
तेल का दान: शनि दशा होने पर तेल का दान शास्त्रों में उत्तम माना गया है परन्तु कभी भी खराब तेल का दान व्यक्ति को नहीं करना चाहिए. खराब तेल का दान जीवन में अनेक परेशानियों को लेकर आता है.
धारदार या नुकूल चीज़: इसी के साथ किसी व्यक्ति को धारदार या नुकीली चीज़ भी दान में नहीं देनी चाहिए ये आपके घर में नकरात्मक ऊर्जा को लेकर आती है तथा आप आर्थिक परेशानियों और संकट से घिर जाता है.