विवादों में घिरीं सोना महापात्रा, सलमान के फैन पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
मुम्बई: अतीत में कई विवादों में रहीं गायिका सोना महापात्रा एक नए विवाद में घिर गई हैं. उनका आरोप है कि सलमान खान के फैन उनको जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. सोना महापात्रा ने महिला आयोग से इस मामले में दखल देने की मांग की है.
मामला की शिकायत पुलिस में नहीं की– दिलचस्प बात ये है कि जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर मामले की उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब सोना ने सलमान को प्रियंका चोपड़ा पर दिए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लताड़ लगाई.
सलमान को महिलाओं का अपमान करने वाला बताया– उन्होंने सलमान को महिलाओं का अपमान करने वाला इंसान बताया. इससे पहले फिल्म भारत से प्रियंका चोपड़ा के अलग होने के मामले में भी सोना महापात्रा ने सलमान पर ताने मारते हुए लिखा था कि ऐसी फिल्म में काम न करने से बेहतर काम प्रियंका चोपड़ा को करने थे.
पहली कई लोगों से भिड़ चुकी हैं सोना– सोना महापात्रा इससे पहले भी कई सिंगर्स और म्यूजिशियन्स से सोशल मीडिया पर भिड़ चुकी हैं. सिंगर अनु मलिक पर उन्होंने मीटू के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
सलमान को महिलाओं का अपमान करने वाला बताया– उन्होंने सलमान को महिलाओं का अपमान करने वाला इंसान बताया. इससे पहले फिल्म भारत से प्रियंका चोपड़ा के अलग होने के मामले में भी सोना महापात्रा ने सलमान पर ताने मारते हुए लिखा था कि ऐसी फिल्म में काम न करने से बेहतर काम प्रियंका चोपड़ा को करने थे.
पहली कई लोगों से भिड़ चुकी हैं सोना– सोना महापात्रा इससे पहले भी कई सिंगर्स और म्यूजिशियन्स से सोशल मीडिया पर भिड़ चुकी हैं. सिंगर अनु मलिक पर उन्होंने मीटू के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे.