वीकेंड का वार में घर से बाहर होंगे ये दो कंटेस्टेंट
[ad_1]
बिग बॉस सीज़न 13 (Bigg Boss 13) में घरवालों को चोट लगने का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ कंटेस्टेंट्स को इस वजह से घर से जाना पड़ा तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और अासिम रियाज़ के बीच लड़ाई सुलझने का नाम नहीं ले रही है। दर्शकों का शो के प्रति जंहा एक तरफ इंटरेस्ट बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ एलीमिनेशन का वक्त भी करीब आ गया है। इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे जिसमें पारस पहले ही घर से बेघर हो चुके हैं। ऐसे में आसिम रियाज (Asim Riaz), रश्मि देसाई (Rashami Desai), हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala) बचते हैं।
बिग बॉस के घर से पारस छाबड़ा को अचानक शो से बाहर किया गया क्योंकि उनकी उंगली में चोेट लग गई थी। हालांकि उनके बाहर जाने की वजह उनका हेयर पैच भी सामने आया है। वो जल्द ही शो में वापसी करेंगे। अब अगर नॉमिनेेशन पर गौर करें तो आसिम रियाज़ शो को काफी प्लानिंग के साथ खेल रहे हैं। हाल ही में सिद्धार्थ से लड़ाई पर उनके फैंस पूरी तरह सपोर्ट में खड़े हुए नज़र आए थे। वहीं रश्मि देसाई भी काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। पहले सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रोमांस फिर अरहान खान के साथ उनकी नज़दीकियां बिग बॉस के घर में साफ दिखाई दे रही हैं। ऐसे में हिमांशी (Himanshi Khurana) और शेफाली कमज़ोर होते हुए दिखाई दे रहे हैं।