वो दिन बीत गए जब कुंदन के हैवी नेकलेस और बड़े झुमके केवल साड़ी या लहंगे के साथ पहने जाते थे. इन दिनों हैवी ट्रेडिशनल जूलरी को वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनना ट्रेंड में हैं. कई फिल्मी एक्ट्रेस इस नए ट्रेंड को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना चुकी हैं. इस वेडिंग सीजन फैशनेबल गर्ल्स के बीच भी ये ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है.जानें ट्रेडिशनल ओल्ड जूलरी को वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहनने के अासान तरीके.
मांग टीकाइस वेडिंग सीज़न मांग टीका वेस्टर्न वेयर पर खूब जंच रहा है. जड़ाऊ मांग टीके को हेयर एक्सेसरीज के तौर पर भी कैरी किया जा सकता है. सेपरेट्स, गाउन और इंडो-वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट्स के बीच ये स्टाइल बहुत पाॅपुलर है.गोल्ड झुमकागोल्ड के मीनाकारी वाले बड़े-बड़े झुमके अब फैशनेबल गर्ल्स को खासे लुभा रहे हैं. स्टेटमेंट जूलरी के तौर परइन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. पहले जहां झुमके सिर्फ ट्रेडिशनल वेयर्स का हिस्सा हुआ करते थे वहीं आज ये वेस्टर्न आउटफिट्स का हिस्सा हैं