वोडाफोन लाया अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का 'रमजान स्पेशल ऑफर'

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन अपने प्री-पेड यूज़र्स के लिए के एक नया प्लान लेकर आयी है कंपनी ने दिल्ली और कर्नाटक सर्किल में रमजान से ईद उल जुहा तक के नाम से अपना ये नया प्लान पेश किया है इस प्लान की वैद्यता 90 दिनों की है जिसमे यूज़र्स को हर रोज 1.4 जीबी डेटा मिलेगा आपको बता दे की कंपनी ने इस प्लान को 500 रुपये में पेश किया है इस प्लान के अलावा कंपनी ने दो और नए प्लान पेश किये है जिसमे यूज़र्स को रोजाना 2 जीबी डेटा और 3 जीबी डेटा मिलेगा
कंपनी का ईद उल जुहा तक वाला प्लान 90 दिनों की वैद्यता के साथ आता है और वही एक प्लान 511 रुपये का और 569 रुपये का प्लान आता है जिसकी वैद्यता 84 दिनों की है इसमें यूज़र्स को 511 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डेटा और 569 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डेटा मिलेगा
वोडाफोन के इन तीनों ही प्लान में यूजर्स को 4जी स्पीड पर इंटरनेट डेटा मिलेगा। डेटा के अलावा यूजर्स को वैलिडिटी पीरियड में अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे
वोडाफोन ने ‘रमजान से ईद उल जुहा तक’ प्लान खासतौर पर रमजान के मौके पर पेश किया है। ये प्लान कर्नाटक में प्लान अगस्त तक रिचार्ज के लिए उपलब्ध होगा। इस प्लान में यूजर्स वोडाफोन प्ले ऐप पर मक्का और मदीना को लाइव देख सकेंगे।
ये दोनों प्लान कर्नाटक और दिल्ली सर्किल में उपलब्द हैं। अगर आप इस प्लान की वैलिडिटी अपने सर्किल में देखना चाहते हैं, तो इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर डालकर देख सकते हैं।

maalaxmi