शादी का इवेंट एक ऐसा इवेंट होता है जो सिर्फ दुल्हन के लिए ही नहीं बल्कि उसके सभी करीबी लोगों के लिए भी बहुत ही खास होता है। तो फिर सिर्फ दुल्हन को ही तो बस शादी के दिन खूसबसुरत लगने का हक़ नहीं है, बल्कि उसके साथ उसके सभी करीबियों को भी है। हालाँकि सबसे खास लगने का हक़ तो सिर्फ और सिर्फ दुल्हन का होता है क्योंकि ये दिन भी उसका ही होता है।
दुल्हन ही नहीं बल्कि सभी को शादी की तयारियों में जुट जाने से पहले ही लेहंगा डिज़ाइन करवाने दे देना चाहिए, कई बार लहंगे के डिज़ाइन और फिटिंग को लेकर प्रॉब्लम आ सकती है इसलिए कभी भी लहंगा बनवाने का काम आखिर समय के लिए ना रखें।
ये वाला डिज़ाइन असल में लहंगा नहीं है बल्कि एक ड्रेस है जिसे ट्रेडिशनल लुक के साथ डिज़ाइन किया गया है। अगर आप नार्मल लहंगा चोली से अलग कुछ ट्राय करना चाहती हैं तो इस तरह की ड्रेस ट्राय कर सकती हैं।
इस ऊपर की तस्वीर में आप तीन तरह के अलग-अलग लहंगा डिज़ाइन्स देख सकते हैं। इन सभी को एक दूसरे से बिलकुल अलग तरह से डिज़ाइन किया गया है। इनमे से मुझे सबसे अच्छा गोल्डन वर्क वाला ब्लू लहंगा लगा क्योंकि इसके चोली का डिज़ाइन बिलकुल क्रॉप टॉप की तरह दिया गया है। आपको इन सभी लहंगा डिज़ाइन्स में कौन सा सबसे ज़्यादा पसंद आया आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं।