शाहिद अफरीदी का बड़ा खुलासा, कहा- मेरे सबसे तेज शतक में सचिन का हाथ !
[ad_1]
नई दिल्ली (5 मई): पाकिस्तन के पूर्व कप्तान और अपने समय से हरफनमौला क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बड़ा खुलासा किया है। अफरीदी ने 1996 में 37 गेंदों पर शतक बनाकर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी है। श्रीलंका के खिलाफ मारे गए इस शतक को लेकर अब अफरीदी ने बड़ा खुलासा अपनी हाल में आई किताब ‘गेम चेंजर’ में किया है। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अपने कॅरियर का यह शतक महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बैट से बनाया था। अफरीदी ने अपनी किताब में यह भी बताया है कि सचिन का बैट उनके पास कैसे पहुंचा।
अफरीदी ने कहा कि ‘सचिन ने अपना बैट पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार यूनुस को दिया था कि वह उनके लिए ऐसा ही एक बैट पाकिस्तानी शहर सियालकोट से बनवा दे। सियालकोट में बैट बनवाने से पहले वकार ने मुझे ये खेलने के लिए दे दिया और इसी बैट से मैंने अपने कॅरियर का पहला शतक बनाया।’ आपको बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने साल 1996 में 37 गेंदों में शतक बनाकर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी थी। अफरीदी ने यह शतक सचिन के बैट से मारा था।
किताब में अफरीदी ने लिखा है कि- ‘.. लेकिन आप सोचिए कि वकार ने उस बैट को सियालकोट ले जाने से पहले क्या किया? उन्होंने वह बल्ला मुझे दिया और मैंने उससे बल्लेबाजी की। नैरोबी में जो पहला शतक मैंने जड़ा, वह सचिन के बल्ले से बनाया।’ हालांकि किताब में अफरीदी ने अपनी सही उम्र भी बताई है जो उस समय 16 नहीं बल्कि 21 साल के थे। अफरीदी ने तब 40 गेंदों पर 104 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 11 छक्के और 6 चौके शामिल थे। वह मैच वनडे था लेकिन अफरीदी ने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की और उनका स्ट्राइक रेट करीब 255 का रहा। वह पहली बार इंटरनैशनल मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने केन्या के खिलाफ भी मैच खेला लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
दिलचस्प है कि अफरीदी ने एक दिन पहले ही सपने में सनथ जयसूर्या और दिग्गज मुरलीधरन की गेंदों पर छक्के जड़े थे। सह-लेखक वजाहत एस खान की इस किताब में लिखा गया है कि अफरीदी ने अपने इस सपने के बारे में अपने साथ शादाब कबीर को बताया था। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शादाब ने पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट और 3 वनडे खेले।
घर बैठे फ्री में पैसे कमाने के लिए अभी देख – यहाँ कमाये