श्रद्धा नहीं, ‘शॉटगन शादी’ में परिणीति हो सकती हैं सिद्धार्थ की हीरोइन

काफी दिनों से चर्चा है कि एकता कपूर बहुत जल्द ‘शॉटगन शादी’ नाम की फिल्म लेकर आने वाली हैं। जिसके लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम फाइनल हो चुका है। खबरें आ रही थीं कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी लेकिन अब खबर है कि फिल्म जून या जुलाई के बीच ही फ्लोर पर जा पाएगी।
दरअसल, अब तक इस फिल्म के लिए फीमेल लीड का नाम फाइनल नहीं हो पाया है। पहले बताया जा रहा था कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया है और श्रद्धा भी चाहती थी कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनें। क्योंकि उनकी एकता कपूर के साथ पिछली फिल्म एक विलेन काफी कामयाब रही थी।
श्रद्धा के पास नही है टाइम
लेकिन अब खबर है कि श्रद्धा के डेट्स इस फिल्म के लिए नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘स्त्री’ की शूटिंग तो पूरी कर ली है, लेकिन उनकी फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग पूरी होने में अभी भी वक़्त हैं। यही वजह है कि वो इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं निकाल पा रही हैं।
खबरों के मुताबिक, अब इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को अप्रोच करने की कोशिश की जा रही हैं। परिणीति भी फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार इस किरदार में फिट बैठेंगी। फिल्म के मेकर्स के बारे में खबर है कि वो जल्द ही परी से स्क्रिप्ट लेकर मिलने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ की इस फिल्म की कहानी बिहारी किरदार पर आधारित है। इसलिए उन्हें बिहारी लड़के के रूप में पूरी तैयारी करने के लिए एकता ने अपनी तरफ से निर्देश दिए हैं। खबर है कि सिद्धार्थ बिहारी ठग की भूमिका में होंगे।
अगर फिल्म के लिए परिणीति का नाम फाइनल होता है तो सिद्धार्थ के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म होगी, इससे पहले दोनों ने ‘हंसी तो फंसी’ में साथ काम किया था।

maalaxmi