नये साल का स्वागत सभी लोग बहुत धूमधाम से करते हैं. कई जगह पार्टीज भी ऑर्गनाइज की जाती है. कई पार्टीज में तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी परफॉर्म करने के लिए इनवाइट किया जाता है. इसी के चलते कर्नाटक की नये साल की एक पार्टी में एक्ट्रेस सनी लियॉन को भी इनवाइट किया गया था. सनी के परफॉरमेंस की जानकारी मिलने के बाद से ही ‘कर्नाटका रक्षणा वैदिके युवा सेना’ नाम के एक संगठन ने सनी लियॉन के इस कार्यक्रम का विरोध करना शुरू कर दिया.
पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि, ‘सनी लियॉन एक पॉर्न एक्ट्रेस हैं, उन्हें कन्नड़ सभ्यता और संस्कृति की कोई समझ नहीं है. उनको देखकर हमारे युवाओं और विद्यार्थियों का भटकाव होगा.’ इसके साथ ही वे यह भी कहते हैं कि, ‘हमें नहीं पता कि वो घर में क्या पहनती हैं, लेकिन अगर उन्हें यहां आना है तो उन्हें साड़ी पहन कर परफ़ॉर्म करना होगा. हम उन्हें यहां ‘नंगा नाच’ नहीं करने देंगे.’
बता दें कि 31 दिसंबर को बेंगलुरु में सनी लियॉन को सनी नाइट इन बेंगलुरु एन वाई ई 2018 शो में परफॉर्म करना था, लेकिन इस पर विरोध होना शुरू हो गया. संगठन का कहना है कि सनी का शो में आना भारतीय संस्कृति का अपमान है. संगठन ने विरोध के साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर सनी का शो रद्द नहीं किया गया तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा.
इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम को रद्द करने के निर्देश दे दिए हैं कि सनी को यहां न बुलाया जाए क्योंकि लोग इसका विरोध कर रहे हैं. सरकार के इस फैसले के बाद से संगठन ने विरोध प्रदर्शन ख़त्म करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि सनी हमेशा से पहले अपने बोल्ड लुक के लिए सुर्खियों में आती रहती हैं. सनी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में आइटम नंबर भी किए हैं. सनी के लिए इस तरह का विरोध प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनका ज़्यादातर समय एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में गुजरा है.