सनी लियोन बोली, किसी के साथ एक रात बिता लेने का मतलब यह नहीं कि आप…

सनी लियोन बोली, किसी के साथ एक रात बिता लेने का मतलब यह नहीं कि आप…

बॉलीवुड की मशहूर और जानी  मानी अभिनेत्री सनी लियोन है। बॉलीवुड में सनी लियोन आने से पहले फेमस एडल्ट स्टार थी। जैसे ही एडल्ट फिल्मों को छोड़कर सनी लियोन बॉलीवुड में एंट्री की तो कुछ ही दिन बाद वह काफी ज्यादा फेमस हो गई। इन दिनों वह वन नाइट स्टैंड one night stend को लेकर काफी चर्चा में है। अब स्थिति यह है कि सनी लियोन के गाने और फिल्म काफी ज्यादा हिट होने लगी है। वही यह अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी खूब प्रसिद्ध है और उसी के चलते उसके फैंस की संख्या काफी ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में सनी लियोन को एक नई फिल्म ऑफर हुई थी जिसकी कहानी के बारे में सनी लियोन ने बताया कि उसको एक रात किसी के साथ संबंध बनाने के विषय पर काम करना था।

आज के दौर में भी इसका चलन काफी ज्यादा देखा जा रहा है। एक रात किसी के साथ सोने के संबंध में उस फिल्म के अंदर किरदार रहा। ऐसे में फिल्म के पोस्टर को देखकर सनी लियोन Sunny Leone ने दिलचस्प अंदाज में यह लिखा है कि एक रात के लिए महज संबंध बनाने से किसी से कोई भावनात्मक रिश्ता साबित नहीं हो जाता है। फिल्म के पोस्टर में सनी लियोन के साथ तनु विरानी भी दिखाई दिए हैं। उन्होंने इस फिल्म में सनी लियोन के साथ अहम भूमिका निभाई है।

बदलते दौर में और आज के परिदृश्य में फिल्मों का स्वरूप भी बदला है। ऐसी स्थिति में सनी लियोन Sunny Leone ने यह जो अपनी फिल्म को लेकर बयान दिया है उसे आप सामाजिक सरोकार से कितना इत्तेफाक रखते हैं, यह आप कमेंट करके जरूर बताएं। क्या आज वाकई में ऐसा प्रचलन शुरू हो चुका है कि कोई किसी के साथ एक रात के लिए संबंध बना लेता है तो वह अपने पार्टनर को धोखा तो नहीं दे रहा? या फिर कहें कि इससे वैवाहिक जिंदगी व सामाजिक जिंदगी खराब तो नहीं हो जाती?