समुद्र में कम्पनी बनाएगी नौसेनिक पनडुब्बी, नौसेना में खलबली

मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के खरीद के तथाकथित रणनीतिक साझेदार मॉडल में पिछले सप्ताह कई गंभीर खामियां सामने आईं जब पांच भारतीय कंपनियों ने प्रोजेक्ट 75-आई में एसपी बनने के लिए प्रस्ताव सौंपे। इस परियोजना के तहत 45,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से अगले साल के अंत तक छह परंपरागत पनडुब्बियां बनाई जानी है।

pandubi साठी इमेज परिणाम

आपको बता दें कि एचएसएल और अडाणी डिफेंस की विशेष कंपनी (एसपीवी) ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई जबकि एसपीवी को इसमें बोली के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। इस तरह एचएसएल ने दो प्रस्ताव सौंपे, जो एकदूसरे के साथ होड़ में थे।वहीं,  एलएंडटी, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स, अडाणी डिफेंस, महिंद्रा डिफेंस, रिलायंस डिफेंस और कल्याणी ग्रुप ने दिलचस्पी दिखाई है

maalaxmi