टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस में वीकेंड का वार का एपिसोड काफी स्पेशल होने वाला है। शाे में अभिनेत्री मौनी राय की एंट्री होने वाली है और खबरों के मुताबिक शो के निर्माता ने सलमान खान के जन्मदिन का स्पेशल प्लान भी किया है। शो में सलमान के बर्थ को सेलिब्रेट किया जाएगा। एक प्रोमो वीडियो में मौनी राय की एंट्री टाइगर जिंदा हैं एक रोमांटिक सॉन्ग दिल दियां गल्लां के डांस से हो रही है।
पिंक कलर की ड्रेस में मौनी काफी सुन्दर लग रही है और उस पर सलमान के साथ उनका रोमांटिक डांस। वहीं अपनी फिल्म टाइगर जिंदा हैं के सॉन्ग को एकबार फिर बिग बॉस के सेट पर रीक्रिएट करने में सलमान ने भी कोई कसर नहीं छोडी़।
सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को आने वाला है। लेकिन सलमान पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वो इस साल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया में नहीं होंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान के बर्थ डे प्लान के बारे में पूछा गया। उनका जवाब था कि मैं इस बार कोई पार्टी प्लान नहीं कर रहा। बस परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान है। हालांकि वे परिवार के साथ कहां घूमने जाएंगे यह साफ नहीं हो सका है।