अभिनेता सुनील शेट्टी को बॉलीवुड में अन्ना के नाम से जाना जाता है. 90 के दशक ने सुनील शेट्टी बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक रह चुके हैं. वो ऐसे सुपरस्टार्स में से थे जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी दम पर पहचान बनाई थी. सुनील शेट्टी आज भी फिल्मों की दुनिया में एक्टिव हैं और बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार्स में भी शामिल हैं.
सुनील शेट्टी ने बहुत सी फिल्मों में अमीर बिजनेसमैन का किरदार निभाया है. उनके द्वारा धड़कन फिल्म में निभाये गए अमीर बिजनेसमैन ‘देव’ के किरदार ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई थी. फिल्मों के अलावा असल ज़िंदगी में भी उनका जीवन किसी राजा से कम नहीं है.
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी असल ज़िंदगी में अपने पति सुनील शेट्टी से ज्यादा अमीर हैं. माना शेट्टी सुनील शेट्टी की वज़ह से नहीं पहचानी जाती हैं बल्कि उनकी एक अलग ही पहचान हैं. वो अपने परिवार के लिए किसी सुपरवुमन से कम नहीं हैं.
सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी अकेले ही बहुत से काम संभालती हैं. वो एक सक्सेसफुल बिज़नेस वुमन होने के साथ ही एक सोशल वर्कर भी हैं. इसके अलावा रियल एस्टेट के क्षेत्र में माना शेट्टी को रियल एस्टेट क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. सुनील शेट्टी की सालाना कमाई लगभग 100 करोड़ रुपये है और माना शेट्टी उनसे 2 कदम आगे हैं.
इस तरह से रहती हैं एक्टिव…
माना शेट्टी S2 नाम से एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट चलाती हैं जिसमें उन्होंने 21 लग्ज़री विला बनाये थे. वो सेव द चिल्ड्रेन नामक एक एन.जी.ओ से भी जुड़ी हुई हैं. इस एन.जी.ओ का फण्ड जुटाने के लिए वो समय-समय पर आराइश नाम की एक प्रदर्शनी भी लगाती हैं.