सुप्रीम कोर्ट से पद्मावत को हरी झंडी, 25 जनवरी को सभी राज्यों में होगी रिलीज

फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद फिल्म देश के सभी राज्यों में रिलीज हो सकेगी। दरअसल बीजेपी शासित 4 राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा ने अपने प्रदेश में इस फिल्म की रिलीरिंग को बैन कर दिया था। जिसके बाद पद्मावत के निर्माता कोर्ट पहुंचे थे।

चीप जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए. एम. खानविलकर और जस्टिस धनंजय वाई चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने फिल्म के निर्माता वायकॉम 18 और अन्य के वकील की इस दलील पर विचार किया कि 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हो रही है। ऐसे में याचिका पर शीघ्र सुनवाई की जरूरत है।

मेकर्स का कहना था कि सेंसर बोर्ड से रिलीज की अनुमति मिलने के बाद इस फिल्म को बैन कैसे किया जा सकता है? अब इस मामले में फिल्म निर्माताओं को कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकारों के उस फैसले को निरस्त कर दिया जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई थी। अब सभी राज्यों में फिल्म रिलीज हो सकेगी।

maalaxmi