सोनिया गांधी चुनी गईं कांग्रेस संसदीय पार्टी की नेता

नई दिल्‍ली: यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय पार्टी का नेता चुन लिया गया है. शनिवार (1 जून) को हुई बैठक में इसपर मुहर लगी. संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी सांसदों ने इस बैठक में हिस्सा लिया.
कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट में जानकारी की कि अपने चुनाव पर सोनिया ने कहा है, “हम कांग्रेस पार्टी में विश्‍वास जताने के लिए 12.13 करोड़ मतदाताओं का धन्‍यवाद करते हैं.” 2019 के चुनाव में कांग्रेस को देशभर में इतने ही वोट मिले हैं.

maalaxmi