सोशल साइट्स के प्रयोग में बरते सावधानी, वरना होगा ये….

[ad_1]

सावधान यदि आप भी करते एंड्रॉयड मोबाइल का प्रयोग और कर रहे है सोशल साइट्स का प्रयोग तो एकदम हो जाइए होशियार क्यों कि सायबर क्राइम के जरिये जालसाजों ने एक नया हथखण्डा इख़्तियार किया हुआ है।

जालसाज आपके नम्बर पर व्हाट्सअप पर  सम्पर्क के जरिये बताते है कि आपकी लॉटरी निकली है, फिर कहते है कि अपनी बैंक डिटेल्स व अन्य जरूरी दस्तावेज उपरोक्त नम्बर पर भेजे जब आप डॉक्यूमेंट भेज देंगे जिसके बाद आपको एक रेजिस्ट्रेशन के लिए बताएगे ओटीपी पर 10 रु की जगह पर आपके एकाउंट से एक मोटी रकम की चपत लगा देगे जिसके बाद आपको समझ आता है कि आप ठगी का शिकार हो चुके है।

 यदि आपको कोई कॉल आती है कि आपका लकी ड्रा में इनाम निकला है या फिर लिंक पर क्लिक करे तो बहुत होशियारी दिखाते समझदारी का परिचय दे क्यों कि वो ठग हो सकते है जो आपको इनाम का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी कर कायदे से चूँना लगाने का काम जोर-शोर से चल रहा है।

maalaxmi