हिमांशी खुराना को बिग बॉस ने दिखाया घर से बाहर का रास्ता, जानिए कारण

[ad_1]

बीते बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) एपिसोड में अपने देखा कि कल हुआ लग्जरी बजट टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ बहस करने में और टास्क के दौरान आक्रोश दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बात को ध्यान में रखते हुए कल बिग बॉस ने बाकि सभी घरवालो के बर्ताव को ध्यान में रखते हुए इस टास्क को भी बाकि सभी टास्क की तरह रद्द कर दिया। टास्क के समय असीम रियाज (Asim Riaz) को परफॉर्म करते समय उनके हाथ में चोट भी लगी। लेकिन टास्क के अलावा घर में ऐसे एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट्स भी किए गए। शहनाज गिल ने कल के एपिसोड में शेफाली जरीवाला का खूब मजाक बनाया जो कि ट्विटर पर उनके फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया। ट्विटर पर कल रात #शेमऑनशहनाजगिल (#ShameOnShehnazGill) तक ट्रेंड होने लगा। जैसा की इस हफ्ते पारस छाबड़ा के सेफ होने के बाद घर में मौजूद असीम रियाज, हिमांशी खुराना, रश्मि देसाई (Rashami Desai) और शेफाली जरीवाला नॉमिनेटेड है।

बता दें कि , हाल ही में आईं न्यूज़ के मुताबिक अगर देखा जाए तो इस हफ्ते ‘पंजाबी की ऐश्वर्या’ हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) घर से बेघर हो गई हैं। उन्हें दर्शकों और फैंस के आधार पर सबसे कम वोट मिलने के कारण बिग बॉस ने उन्हें घर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। घर से बेघर होने के लिए दो नाम सामने आ रहे थे शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और हिमांशी खुराना लेकिन इस भागदौड़ में हिमांशी हार गई और घर बाहर हो गई हैं। आज वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) है और सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर सभी घरवालों की क्लास लेटे हुए नजर आएंगे।

maalaxmi