हैदराबाद कांड के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी स्वाति मालिवाल

[ad_1]

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल अक्सर महिलाओं के अधिकार की लड़ाई को लेकर सड़क पर उतरती हैं. इस बार हैदराबाद कांड से आहत स्वाति नें फिर से आमरण अनसन का ऐलान कर दिया है. हालांकि स्वाति ने खुद ही अपने ट्विटर के माध्यम से ये जानकारी दी थी कि पुलिस उन्हें रोक रही है, बावजूद इसके वो अनशन व विरोध करेंगे और जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती वो तब तक लड़ती रहेंगी.

फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक तमाम रोक-टोक के बावजूद स्वाति मालिवाल हड़ताल पर बैठ चुकी हैं. साथ ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि हमें जंतर-मंतर पर बैठने नहीं दे रही. रातभर पुलिस ने पूरा जंतर-मंतर बैरिकेडिंग करके टेंट, माइक और टॉयलेट नहीं लगने दिया. वे साफ बोल रहे हैं अनशन नहीं करने देंगे! देश में एक महिला शांति से अनशन भी नहीं कर सकती? केंद्र सरकार को ऐसा भी क्या डर? क्या सच में लोकतंत्र है?’

maalaxmi