अनोखे पार्क में मिलते है बेशकीमती हीरा

एक ऐसा अनोखा पार्क जहा उगते है कीमती हीरे | हीरा खरीदने की तमन्ना तो सभी रखते है लेकिन सभी के पास इतना पैसा नहीं होता है की वे हीरा खरीद सके | लेकिन अगर आपको ये कहा जाए की एक ऐसा पार्क है जहाँ हिरे उगते है और थोड़ी सी मेहनत से हिरे प्राप्त हो सकते है तो हो सकता है की आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन ये सच है |

यू तो दुनिया में अजीबो-गरीबो जगहों की कोई कमी नहीं है | अमेरिका के एक ऐसा जगह जहाँ हिरे उगते है दरसल अमेरिका में स्थित नेशनल पार्क जो 37.5 ऐकर में फैला हुआ है | यहाँ एक हिरे की खदान है | इस खदान की खास बात ये है की ये हिरे उगलती है और यहाँ सभी को जाने की अनुमति है | और यहाँ आपको ज़मीन पर हिरे परे हुए दिख जायेंगे और जिसने भी वो हीरा उठा लिया वो हीरा उसीका हो जाता है |

मज़े की बात ये है की वह की सरकार इन हीरो पर कोई टैक्स भी नहीं लेती है | यानि अगर किसी को हिरे मिल जाए तो बिना किसी भुकतान के वो हीरा का मालिक हो जाता है | यही कारन है की यहाँ आकर लोग मालामाल नहीं हो चुके है | आश्चर्य वाली बात ये है की सरकार को इस बात का पता होने के बाद भी यहाँ की सरकार किसी पर प्रतिबंद नहीं लगाती है | 1972 में इस ज़मीन को मशन पार्क बना दिया गया और इसे पर्यटको के लिए खोल दिया गया | जहाँ अभी तक 75000 हजार से भी ज्यादा हिरे तलाशे जा चुके है |

maalaxmi