इस विंटर चेहरे की नमी को बरकरार रखेगा ये होममेड फेस पैक

[ad_1]

बदलते मौसम व बढ़ते प्रदूषण के चलते आए दिन लोगों को कई तरह की स्किन प्रॉबल्म्स होने लगती है। महिलाएं इन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोड्क्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार इससे कोई सा फर्क नहीं पड़ता। इसलिए आज हम आपको चावल के आटे से बने एक ऐसे स्क्रब और पैक के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से स्किन में नमी भी बरकरार रहेगी और ड्राईनेस-डलनेस से भी छुटकारा मिलेगा। यह पैक महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए बेस्ट साबित होगा।

स्क्रब के लिए सामग्री

  • 2 चम्मच चावल का आटा
  • 4 चम्मच दूध (Dry स्किन के लिए)
  • 4 चम्मच पानी (Oily स्किन के लिए)

स्क्रब बनाने का तरीका

  • एक कटोरी में चावल का आटा लेकर उसमें दूध (ड्राई स्किन के लिए) डालकर मिक्स करें।
  • चावल के आटे में पानी (ऑयली स्किन के लिए) डाल कर मिलाएं।

    ऐसे करें इस्तेमाल

    सबसे पहले अपने फेस से मेकअप रिमूव कर लें। अब पेस्ट लगाकर हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर 5 मिनट तक स्क्रबिंग करें। अब इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा 15 दिन में दो बार करने से आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

    फेस पैक के लिए सामग्री

    • 3 चम्मच चावल का आटा
    • 5 चम्मच गुलाबजल

    पैक बनाने का तरीका

    एक कटोरी लेकर उसमें चावल का आटे और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं। अब हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक मसाज करें और पैक को 15-20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। पैक के सूख जाने पर फेस वॉश कर लें। इसे सप्ताह में 2 बार लगाया जा सकता है।

maalaxmi