एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के ग्राहकों को लगेगा झटका, जानिए पूरा मामला

[ad_1]

टेलीकॉम अपडेट 3 दिसंबर से एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया अपने ग्राहकों को महंगाई का झटका देने वाले हैं। इन दोनों ही कंपनियों ने 3 तारीख से अपने टैरिफ के दाम बढ़ाने का निर्णय किया है। इन कंपनियों के इस निर्णय से करोड़ों ग्राहकों के नए साल का जश्न किरकिरा होने वाला है। ग्राहकों को नए साल पर इन कंपनियों से कुछ स्पेशल छूट का इंतजार रहता है लेकिन इस बार ये कंपनियां छूट की बजाय लूट की तैयारी में हैं। हालांकि जियो भी अपने टैरिफ प्लान महंगे करने वाला है लेकिन उसने इसकी तारीख 3 दिसंबर की बजाय 6 दिसंबर रखी है।

एयरटेल अपने पुराने प्लान को 50 पैसे से लेकर 2.85 रुपए तक महंगा करने वाला है तो वहीं वोडा-आईडिया अपने पुराने प्लान्स को 42 प्रतिशत तक महंगा करने वाला है। इन कंपनियों के इस कदम से लगता है कि अब कुछ ही महीनों में अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट के दिन लदने वाले हैं क्योंकि अब ये कंपनियां भी रिलायंस जियो की तर्ज पर दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग करने पर एकस्ट्रा चार्ज करने वाली हैं। इस महंगाई के झटके के बाद इन कंपनियों के पुराने प्लान्स कुछ इस तरह से बदलने वाले हैं-

maalaxmi