सावधान! अगर आप भी रात के समय धोती हैं बाल, तो होगा ये नुकसान

[ad_1]

आजकल की भागदौड़ भरी इस लाइफ में अक्सर वर्किंग महिलाओं को अपने लिए समय नहीं मिल पाता। जिस वजह से वह कई बार सुबह की जगह रात को बाल धोकर सोती हैं। हालांकि, इसकी वजह से आपका सुबह को समय तो बच जाता है लेकिन इस वजह से आपके बालों को कई तरह के नुकसान भी झेलने पड़ते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि रात के समय बाल धोने से क्या-क्या नुकसान होते हैं…

कमजोर हो जाते हैं बाल

रात को बाल धोने के बाद गीले बालों में  सो जाने से बाल कमजोर हो जाते हैं। जिसकी वजह से आपको हेयर फॉल भी होना शुरू हो सकता है।

हो सकती है एलर्जी

सर्दियों के मौसम में रात के समय बाल धोकर सो जाने से बालों के साथ शरीर संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। क्योंकि बाल गीले होने की वजह से यह कई बार सर्दी-जुकाम और एलर्जी का कारण बनता है। साथ ही सिरदर्द जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं।

बाल सुलझाने में होती है परेशानी

रात को बाल धोकर बिना सुखाएं और कंघी करे सो जाने से सुबह बाल बिखरे और उलझे नजर आते हैं। इस वजह से सुबह इसे सुलझाने में परेशानी भी होती है और बाल भी ज्यादा टूटते हैं।

बालों का टेक्सचर हो जाता है खराब

रात को बाल धोकर ऐसे ही सो जाने से बालों का टेक्सचर को हानि होती है।

इंफेक्शन का खतरा

रात को बाल धोकर गीले बालों में ही सो जाने से उसमें रूसी, फंगस जैसी समस्या होने लगती है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं।

maalaxmi