विराट कोहली की 10 वो पारियां, जो एक क्रिकेट फैन कभी नहीं भूल सकता!!

आप को बता दें कि विराट कोहली भारत के दिग्गज बल्लेबाज है। लेकिन करीब 2 साल तक उनका बल्ला बेहद खामोश रहा। रन भी नहीं निकल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के सामने शतक लगाया।
इसके बाद वे नहीं रुके और टी20 विश्वकप में भी महत्वपूर्ण पारियां खेली। ऐसे में ये पहला मौका नहीं है जब विराट ने भारत को जीत दिलाई हो। बल्कि कई बार वे भारत को जीत दिला चूके है। ऐसे में आज हम आप को इस आर्टिकल में विराट कोहली 10 यादगार पारियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. 183 विरुद्ध पाकिस्तान
बता दें कि साल 2012 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में कोहली ने 183 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में पाक ने भारत को 330 रनों का टारगेट दिया था। कोहली ने धुंआंधार बैटिंग करते हुए पाक गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे और भारत की जीत दिला दी थी।
2. 133 नॉटआउट विरुद्ध श्रीलंका
भारत श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की सीबी ट्राईसीरीज में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 321 रनों का लक्ष्य दिया। यह लक्ष्य काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि भारत को 40 ओवर के अंदर मैच जीतना था। ताकि उन्हें बोनस प्वॉइंट मिल सके। तब कोहली ने 86 गेंदों में 133 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को 36.4 ओवर में ही जीत दिला दी।
3. 136 विरुद्ध बांग्लादेश
बता दें कि फरवरी 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का बल्ला फिर चला। बांग्लादेश ने भारत को 280 रनों का टारगेट दिया था। तब कोहली ने 122 गेंदों में 136 रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।
4. 118 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया
साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में भारत को 290 रनों का टारगेट मिला। विराट ने इस मैच में शानदार 118 रनों की पारी खेलकर करियर का दूसरा शतक ठोंका था।
5. 138 विरुद्ध साउथ आफ्रिका
2015 अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली के बल्ले से एक और धुंआंधार पारी निकली। विराट ने इस मैच में 138 रन बनाए। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 299 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 264 रनों पर ही ढेर हो गई।
6.100* विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया
विराट ने ने 52 गेंदों में 100 रन बनाए और भारत की तरफ से सबसे तेज सेंचुरी बनाई। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 360 रनों के लक्ष्य को भारत ने पांच ओवर शेष रहते ही जीत लिया।
7. 82 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया
टी-20 चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कोहली ने 51 गेंदों में 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। कोहली और धोनी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 161 रन के टारगेट का आसानी से पूरा किया और भारत को सेमीफाइनल में इंट्री करवाई।
8. 115* विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 349 रन बनाए। ऐसे में भारत के सामने 350 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर था। पहले ओपनिंग बल्लेबाज और फिर विराट ने 66 गेंदों में 115 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।
9. 107 विरुद्ध पाकिस्तान
वर्ल्डकप 2015 में भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर आमने-सामनें आईं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 300 रन बनाए। जिसमें कोहली ने 107 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की टीम 224 रनों पर ही आलआउट हो गई थी।
10. 108 विरुद्ध राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ कोहली ने 58 गेंदों में शानदार 108 रन बनाए। और अपनी टीम आरसीबी को सात विकेट से जीत दिलाई।