लंदन: क्रिकेट विश्व कप का जोरदार आगाज हो चुका है. अभी तक जितने भी मैच खेले जा गए हैं वो काफी लो स्कोर रहे हैं. पांच जून को भारत अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. उससे पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग सेशन के दौरान कप्तान कोहली के अंगूठे पर चोट लगी है.
जब ये खबर आई तो क्रिकेट फैंस काफी निराश हो गए थे. सब जानते हैं कि कप्तान कोहली टीम इंडिया की बैक बोन है. भारत को पहला मैच भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. साउथ अफ्रीका विश्व की टॉप टीमों में शुमार है. ऐसे में टीम के पास विराट कोहली का होना बहुत जरूरी है. लेकिन अब ये खबर आई है कि वो पूरी तरह से ठीक हैं और प्रोटियाज के खिलाफ इस विश्व कप के पहले मुकाबले में खेलेंगे। पीटीआई के एक सूत्र के मुताबिक बल्लेबाजी की प्रैक्टिस के दौरान विराट का अंगूठा चोटिल हो गया था, लेकिन अब वो ठीक हैं और इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है.
कोहली को शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान अंगूठे पर आइस पैक लगाकर मैदान से बाहर जाते देखा गया. इससे पहले, भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट ने उनकी स्थिति का जायजा लिया. यह पता नहीं चल पाया कि कोहली को बल्लेबजी या फील्डिंग के दौरान चोट लगी. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस पर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
भारत को दो दिन बाद इस विश्व कप का अपना पहला मैच खेलना है और टीम प्रबंधन यह उम्मीद कर रहा होगा कि कप्तान कोहली की चोट ज्यादा गंभीर न हो. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हुए दो अभ्यास मैचों में से भारत ने एक में जीत दर्ज की जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा.
पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात दी.
2019 World Cup: कप्तान विराट कोहली के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी
