महिला सोई तो थी 32 साल की जब उठी तो हो गई 17 साल की, हुआ कुछ यूं कि…

इंसान का अपना शरीर ही इतनी कॉम्प्लेक्स चीज़ है कि इसमें कब क्या हो जाए, कहना मुश्किल होता है. कई बार तो अच्छे-भले आदमी को ऐसी-ऐसी परेशानियां हो जाती हैं कि परिवार वाले दंग रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जो एक झटके में अधेड़ उम्र से टीनएज में पहुंच गई. कहां वो सुकून की नींद सो रही थी और कहां उसकी ज़िंदगी में एक भूचाल आ गया.
नेल्श पिले (Nesh Pillay) नाम की 32 साल की महिला जब सोई थी, तो उसे अपनी ज़िंदगी के बारे में सब कुछ याद था लेकिन नींद से उठते ही उसकी उम्र 17 साल हो चुकी थी. न तो उसे अपनी बेटी के बारे में कुछ याद था, न ही अपनी पुरानी ज़िंदगी के बारे में. 6 साल की बेटी की मां खुद को टीनएजर मान रही थी. मज़े की बात ये है कि वो अपने पार्टनर को भी भूल चुकी थी लेकिन गनीमत ये रही कि उसे एक बार फिर उसी शख्स से प्यार हो गया.
नेल्श ने जब डॉक्टर को दिखाया तो उनका कहना था कि सिर में लगी पुरानी चोट और कई सर्जरीज़ की वजह से उसकी ये हालत हुई है. वो अपनी पुरानी ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा भूल चुकी है, जो सबसे ज़रूरी था. हालांकि उसे थोड़ी-थोड़ी देर के लिए चीज़ें याद भी आती रहती थीं, जिसकी वजह से वो काफी चीज़ें वापस याद कर पाई है. मिररकी रिपोर्ट के मुताबिक महिला अपने पार्टनर को टैक्सी ड्राइवर समझ बैठती है और उसे कई बार याद दिलाना पड़ता है कि वो कौन है. उसे अपनी बेटी के बारे में भी नहीं याद है और वो उसे सिर्फ छोटी बच्ची समझती है. यहां तक कि वो ये भी कहने लगी थी कि बच्चे का ख्याल रखना तो उसे आता ही नहीं है.