क्रिकेट में इन दिग्गज खिलाड़ियों का पहला ही मैच बना आखिरी

क्रिकेट में इन दिग्गज खिलाड़ियों का पहला ही मैच बना आखिरी

क्रिकेट देश दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलो में से एक है. लोगों की क्रिकेट और अपने पसंदीदा क्रिकेटरों से एक अलग ही कनेक्शन देखने को मिलता है। कोई भी खिलाडी अपने एक मैच के प्रदर्शन से ही करोड़ो दिलो में अपनी जगह बनाने में सफल रहता है। आज के समय में क्रिकेट की दुनिया में भी कम्पटीशन काफी हद तक बढ़ चूका है। जिस वजह से किसी क्रिकेट खिलाडी का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होना ही गर्व की बात माना जाता है। लेकिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 4 खिलाडी ऐसे भी है, जिन्होंने कड़ी मेहनत करके भारतीय वनडे टीम में अपनी जगह बनाई, लेकिन इनके वनडे क्रिकेट करियर का पहला मैच ही आखिरी मैच बन गया। चलिए जानते है इनके बारे में…

1.बी एस चंद्रशेखर:-

सबसे पहला नाम है बी एस चंद्रशेखर ये भारतीय क्रिकेट इतिहास के जाने माने खिलाडी हुए है, इन्हें भारत सरकार की तरफ से 1972 पद्मश्री परुस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है। लेकिन कहा जाता है की चंद्रशेखर केवल 1 ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेल पाए थे। जिसमे इन्होने 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किये और 13 गेंदों पर 11 रन भी बनाये। लेकिन इनका ये पहला वनडे आखिरी वनडे मैच बनकर रह गया है। वैसे इन्होने 16 साल तक टेस्ट क्रिकेट में अपना खूब दम दिखाया था। इन्होने इस दौरान 58 टेस्ट मैच में 242 विकेट हासिल किये थे। एक ही मैच में दम खत्म दिखने और इतनी लोकरीयता बटरोने के बाद ये गायब ही हो गए ..

2.पंकज सिंह:-

पंकज सिंह का जन्म 6 मई 1985 को UP के सुल्तानपुर में हुआ था। जब इन्होने अपने क्रिकेट करियर का पहला अन्तर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेला, तो वो मैच ही इनका आखिरी वनडे मैच भी साबित हुआ। बताया जाता है की इन्होने श्रीलंका के खिलाफ 5 जून 2010 को पहला वनडे मैच खेला था। जिसमे इन्होने 42 गेंदों पर 45 रन बनाये थे।

3.फैज फजल:-

महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे फैज फजल बाये हाथ के बल्लेबाज थे। इन्होने साल 2016 में अपने क्रिकेट कैरियर का पहला वनडे मैच ज़िम्बाबवे के खिलाफ खेला था, इसमें इन्होने 61 गेंदों पर कुल 55 रन बनाये थे, जहा इनका स्ट्राइक रेट 90.16 था। लेकिन इनका ये पहला वनडे मैच कैरियर का आखिरी वनडे मैच साबित हुआ। इसके अलावा इन्होने 2010-11 में आईपीएल के 12 मैचों में कुल 183 रन बनाए थे।

4.परवेज रसूल:-

परवेज रसूल का जन्म 13 फरवरी 1989 को जम्मू कश्मीर में हुआ था। ये एक आलराउंडर खिलाडी थे। ये जम्मू कश्मीर के पहले ऐसे खिलाडी थी जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। साल 2014 में SRH ने इन्हें 95 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा था। वही इन्होने भारत के अपना पहला वनडे मैच मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 14 जून 2014 को खेला था। इस मैच में इन्होने 2 विकेट हासिल किये थे। लेकिन इन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिल पाया था। और फिर इनका ये पहला वनडे मैच कैरियर का आखिरी वनडे मैच साबित हुआ था।

maalaxmi