धर्मेद्र और हेमा मालिनी के घर गूजेगी शहनाई, 46 के अभय देओल करेंगे इस हसीना से शादी

धर्मेद्र और हेमा मालिनी के घर गूजेगी शहनाई, 46 के अभय देओल करेंगे इस हसीना से शादी

बॉलीवुड के ऐक्टर धर्मेंद्र को कौन नहीं जानता होगा जो फिल्म इंड्रस्ट्री में हीमैन के नाम से भी प्रसिद्ध है वो एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में काफी नाम कमाया है लेकिन निजी कारणों की वजह से भी धर्मेंद्र हमेशा से ही चर्चा का विषय बने रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी लाइफ में दो शादियां की है और उनके 6 बच्चे हैं हालांकि धर्मेंद्र दोनों पत्नियों को साथ में ही रखते हैं.

दो शादी के बाद भी कभी इन दोनों के बीच तलाक की नौबत जैसी स्थिति नहीं बनी. हाल ही में धर्मेंद्र एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं उनका बेटा 46 साल की आयु में दूल्हा बनने जा रहा है।

धर्मेंद्र के बेटे अभय देओल जो कि 46 साल के हैं जो अभी तक अनमैरिड हैं साल 2022 में अभय ने खुद ही इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं क्योंकि वो 46 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी वो कुंवारे ही हैं.

46 साल की उम्र में अभय देओल घोड़ी चढ़ने के लिए बिल्कुल बेसबर हैं लेकिन उनके फैंस के मन में ये भी बात आती है कि उनका पसंदीदा किससे शादी करने वाला है ऐसे में आपको बता दें कि सैरीना मैमिक से अभय देओल शादी करने वाले हैं, हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सैरिना के साथ शादी की बात चल रही है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

navneet