5 को लॉन्च होगा MI का 108 MP कैमेरा वाला फ़ोन, जाने स्पेसिफिकेशन्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी एक शानदार फोन निर्माता कंपनी है। शाओमी कंपनी बाजार में अपना एक दमदार फोन लॉन्च करने वाली है। जिसका नाम Mi CC9 Pro है। शाओमी कंपनी ने Mi CC9 सीरीज को इस साल चीन में लॉन्च किया था। पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि Mi कंपनी अपने फोन CC9 का अपग्रेड वर्जन Mi CC9 Pro को जल्द ही बाजार में लाएगी।
हम आपको बता दे की इस फोन को लेकर अभी तक कई सारे लीक्स सामने आ चुके हैं। Mi कंपनी ने इस फोन को लेकर खुलासा किया है की यह फोन 5 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा। यह बाजार का ऐसा पहला फोन होगा जिसमे 108MP का कैमरा दिया जा रहा है।
हम आपको बता दे की Weibo के जरिए Mi CC9 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार ये फोन 5 नवंबर को दोपहर 2 बजे लॉन्च होगा। इस फोन में 5 कैमरे फ़्लैश के होगा। इस फोन में 5x जूम मिलेगा। इस फोन में इस समय का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा और 20 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।