6,4,6,6,1,6,1,6,1,4,6,1,6…..निकॉलस पूरन ने दोहराया रिंकू सिंह वाला कारनामा, बेंगलुरु के जबडे से छिन ली जीत, लगाए 7 लंबे गगनचुंबी छक्के!!

6,4,6,6,1,6,1,6,1,4,6,1,6…..निकॉलस पूरन ने दोहराया रिंकू सिंह वाला कारनामा, बेंगलुरु के जबडे से छिन ली जीत, लगाए 7 लंबे गगनचुंबी छक्के!!

आप को बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 15 वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया जहाँ लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हराया।

बता दें कि इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए लखनऊ की टीम जब मैदान पर आई तो शुरुआत बेहद ही ख़राब रही।

काइल मेयर्स शून्य पर पवेलियन लौटे। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने मैच में जान फूंकी। उन्होंने अर्धशतक जमाया। स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 5 छक्के-6 चौके की मदद से 65 रन खेली। फिर केएल राहुल भी मैच में कुछ नहीं कर पाए और 18 रन ही बना पाए।

इसके बाद निकोलस पूरन ने तूफानी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 15 गेंद में अर्धशतक जमाया। पूरन ने 19 गेंदों में 4 चौके-7 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। अंत में काफी ड्रामा देखने को मिला और लखनऊ ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। बता दें कि बैंगलोर की तरफ से पर्नेल-सिराज ने 3-3, हर्षल पटेल ने 2 जबकि कर्ण शर्मा ने 1 विकेट लिया।

गौरतलब है कि इस मैच में निकोलस पूरन ने रिंकू सिंह वाला कारनामा दोहराया। गुजरात के खिलाफ जैसे रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी, ठीक वैसे ही निकोलस पूरन ने भी इस मैच में तूफानी अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई।

navneet