ताजमहल के सामने एबी डिविलियर्स ने किया था अपनी पत्नी को प्रपोज, दिलचस्प है उनकी प्रेम कहानी, जानिए…

ताजमहल के सामने एबी डिविलियर्स ने किया था अपनी पत्नी को प्रपोज, दिलचस्प है उनकी प्रेम कहानी, जानिए…

आप को बता दें कि एबी डीविलियर्स को विश्व का सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। कई बार देखा जाता है कि डीविलियर्स को भारत से काफी प्यार है। इस वजह से उनकी प्रेमकहानी से भारत का एक हिस्सा जुडा है।

बता दें कि 32 साल के इस क्रिकेटर की प्रेम-कहानी किसी बॉलीवुड की फिल्मी कहानी की तरह है। डीविलियर्स की लव स्टोरी की सबसे बात यह है कि उन्होंने अपनी पत्नी डेनियल को दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहाल के सामने प्रपोज किया था।

इसके बाद कुछ समय के लिए उनकी लव स्टोरी रुक सी गई थी। लेकिन डिविलियर्स के भाई की शादी में दोबारा उन्हें एक दूसरे का साथ मिला। यहां डेनियल ने एक गाना गया और डेनियल की प्यारी आवाज सुनकर डिविलियर्स का प्यार और भी गहरा हो गया।

 

इसके बाद से डिविलियर्स औऱ डेनियल की लगातार मुलाकातें होने लगी। लेकिन वे एक-दूसरे के लिए प्रेमी-प्रेमिका नहीं थे। डेनियल अपनी पढाई पर ध्यान दे रही थी और डिविलियर्स अपने खेल पर ध्यान दे रहे थे।

साल 2012 की शुरुआत में डिविलियर्स ने डेनियल के माता-पिता से मुलाकात की और उनकी बेटी से शादी करने की इच्छा जाहिर की। ये न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले की बात है।

इसके बाद आईपीएल का आगमन हो गया। आईपीएल के दौरान डिविलियर्स ने डेनियल के लिए एक सरप्राइज प्लान किया। वे डेनियल को ताजमहाल दिखाने ले गए।

 

डिविलियर्स को लगा कि ये वहीं जगह है, जहां प्रेम से जुडे हर सवालों का जवाब मिलता है। डिविलियर्स ने ताजमहल में ही डेनियल को प्रपोज किया था।

इस दौरान डेनियल व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसुरत दिख रही थी। डिविलियर्स के साथ उनके कई मित्र भी मौजूद थे, जिन्होंने उनकी तस्वीरें खींच ली। वहीं डिविलियर्स ने घुटनों पर बैठकर डेनियल से कहा कि उनका दिल उसके लिए धडकता है। बहुत सी दूसरी बातों के साथ अंत में डिविलियर्स ने कहा, में हमेंशा आपके साथ रहना चाहता हूं, क्या आप मुझसे शादी करेंगी।

 

डेनियल और डिविलियर्स से मिले इस रोमांटिक प्रपोज को सुनकर कुछ पल शांत हो गई थी। डिविलियर्स के मन में भी कई ख्याल आने लगे औऱ उनकी बैचेनी बढने लगी। उन्होंने दोबारा डेनियल से कहा, क्या आप मेरी बात का जवाब देंगी।

डेनियल ने डिविलियर्स की आंखो में देखा। मानो वह कह रही हो कि क्या तुम आंखो की भाषा पढना नहीं जानते हो और इसी तरह डेनियल ने डिविलियर्स का प्रेम स्वीकार कर लिया।

 

इसके अगले साल दोनों का विवाह हो गया। हालांकि डिविलियर्स ने अपने बचपन में शुरुआती क्रश को 27-30 जैसे प्रेम पत्र भी लिखे थे। डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये पत्र उन्होंने कभी नहीं भेजे, क्योंकि शायद डिविलियर्स को डेनियल का ही इंतेजार था।

navneet