सूर्यवंशम फ़िल्म के वह अभिनेता जिनका नाम बुक है गिनीज रिकॉर्ड में,1000 से उपर कर चुके हैं फिल्म

सूर्यवंशम फ़िल्म के वह अभिनेता जिनका नाम बुक है गिनीज रिकॉर्ड में,1000 से उपर कर चुके हैं फिल्म

ब्रह्मानंदम एक ऐसे भारतीय कलाकार हैं जिनके एंट्री से ही लोगो को हसी आजाती है। वह एक कॉमेडियन हैं। तेलुगु सिनेमा में अपने अप्रतिम प्रदर्शन के कारण छाए हुए हैं। यह हिन्दी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी कार्य कर चुके हैं। इनका नाम जीवित अभिनेताओं में सबसे अधिक फिल्में करने के कारण गिनीज़ पुस्तक में दर्ज हुआ है।

यह मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करते है तेलुगु के अलावा उनकी फिल्मों को हिन्दी में भी रीमेक करके दिखाया जाता है। इनका जन्म 1 फरवरी 1956 को आंध्रप्रदेश में एक छोटे से जिले गुन्टूर में हुआ था। यह अधिकाश फिल्मे कॉमेडी की ही करते है। इन्हें साउथ का कॉमेडी किंग भी कहा जाता है। इन्होंने अपने अभिनय के करियर में अब तक 1600 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है। यह अब तक भारत की सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में आते है। उनकी पहली फिल्म सन् 1986 में ‘चुत्तालाबबाई‘ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

ब्रह्मानंदम आज एक फिल्म करने के लिए 1 करोड से भी अधिक लेते है। यह फीस उन्होंने 2015 के बाद से लेना शुरू किया है। इनकी एक्टिंग को देखते हुए डायरेक्टर को इनकी फिस देनी ही पड़ती है। इनकी नेट वर्थ लगभग 50 मिलियन डॉलर है।

कम ही लोगों को पता है कि ब्रह्मानंदम पहले स्कूल टीचर थे लेकिन एक्टिंग में इंटरेस्ट होने के कारण उन्होंने अपनी टीचर की नौकरी छोड़ दी। 1985 में ब्रह्मानंदम ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।

ब्रम्हानंदम की वाइफ का नाम लक्ष्मी कन्नेगंती है। उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम राजा गौतम और छोटे का नाम सिद्धार्थ है।

ब्रह्मानंदम मल्टीटैलेंटेड हैं. वो खाली समय में पेटिंग और स्कल्पचर्स बनाना पसंद करते हैं.

navneet