1204 दिनों बाद विराट कोहली ने जड़ा टेस्ट शतक, 243 गेंद खेल मचा दिया गदर, टूटे कई बड़े रिकॉर्ड!!

1204 दिनों बाद विराट कोहली ने जड़ा टेस्ट शतक, 243 गेंद खेल मचा दिया गदर, टूटे कई बड़े रिकॉर्ड!!

आप को बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपने शतकों के इंतज़ार को खत्म किया। विराट कोहली को इस शतक के लिए करीब साढ़े तीन साल तक इंतजार करना पड़ा। अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने विराट कोहली की पारी के दमपर 571 रन बनाए।

 

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 364 बॉल में 186 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 15 चौके जड़े, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 51.09 का रहा। विराट कोहली की यह पारी उनके नैचुरल गेम से काफी अलग थी। जिसका जिक्र कमेंट्री कर रहे कई दिग्गजों ने भी किया और बताया कि यह विराट कोहली के गेम से काफी अलग है।

कोहली ने बदली रणनीति और पलट दिया गेम?

विराट कोहली एक लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट में बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे। पिछले करीब साढ़े तीन साल से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी नहीं जड़ पाए थे। अहमदाबाद टेस्ट से पहले भी विराट कोहली के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बेहतर नहीं जा रही थी।

ऐसे में विराट कोहली ने इस मैदान में अपने गेम को बदला और क्रीज़ पर टिके रहने का फैसला किया। विराट कोहली ने अहमदाबाद में खेली गई इस पारी में सिर्फ 51 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, यानी वह दो बॉल पर 1 ही रन बना रहे थे।

 

विराट ने इतनी बड़ी पारी में 15 चौके लगाए और बेहद कम मौके आए जब उन्होंने हवा में कोई शॉट खेला हो। यह बड़ी पारी विराट कोहली की अन्य लंबी पारियों से अलग इसलिए भी है क्योंकि यह उनका नैचुरेल गेम नहीं है।

अगर विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट में जड़े गए 7 दोहरे शतकों को देखें तो उन्होंने औसतन 70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। लेकिन यहां 186 रनों की पारी में उनका स्ट्राइक रेट काफी डाउन गया है।

 

आखिरी सेशन में भारत ने बदला था गेम

अगर इस टेस्ट मैच की पूरी कहानी को देखें तो ऑस्ट्रेलिया ने काफी धीमी बल्लेबाजी की, भारत ने भी पहले रन बनाने की रफ्तार धीमी ही रखी। हालांकि, चौथे दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने अपने रनों की रफ्तार को बढ़ाया।

 

तब विराट कोहली के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर थे, जिन्होंने 79 रनों की पारी में 4 बड़े छक्के जमाए। अक्षर ने करीब 70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला।

navneet