आखिर कौन है 22 साल के ध्रवु जुरेल, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलवाने के लिए फूंकी जान!!

आखिर कौन है 22 साल के ध्रवु जुरेल, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलवाने के लिए फूंकी जान!!

राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में भले हार गई। लेकिन 198 रनों का पीछा करते हुए वह लक्ष्य के बहुत करीब तक पहुंची और एक वक्त उसने पंजाब के पसीने छुड़ा दिए थे, जब 7वें विकेट लिए युवा ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर की जोड़ी क्रीज पर थी।

हालांकि अंतिम ओवर में हेटमायर रन आउट हुए तो पंजाब को वापसी का मौका मिल गया और उसने 5 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन इसके बावजूद फैन्स की जुबान पर सवाल यही था कि आखिर ध्रुव जुरेल नाम का यह युवा खिलाड़ी है कौन!

अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं जुरेल

बता दें 22 साल के ध्रुव जुरेल भारत के लिए साल 2020 में आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल भी उनके साथ थे। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में उपविजेता बनी थी।

इस सीजन के लिए जब IPL के सीजन 2022 के लिए नीलामी में आए थे तो राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 20 लाख रुपये के बेस प्राइज में इस खिलाड़ी अपनी टीम में किया था।

इस मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर की एंट्री

इस मैच में रॉयल्स के टीम ने युजवेंद्र चहल के स्थान पर ध्रुव को बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी मौका दिया और जब नंबर 8 पर उन्हें बैटिंग का मौका मिला तो उन्होंने टीम के फैसले को सही साबित कर दिया। जुरेल ने हेटमायर के साथ मिलकर ताल से ताल मिलाई और सिर्फ 15 बॉल में नाबाद 32 रन ठोक दिए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

पिता लड़ चुके हैं कारगिल की लड़ाई

अगर आप जुरेले के बारे में और जानना चाहते हैं तो बता दें 22 वर्षीय यह खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के आगरा से ताल्लुक रखता है और उनके पिता नेम सिंह जुरेल भारतीय सेना में रहकर देश के लिए कारगिल की लड़ाई लड़ चुके हैं। पहले ध्रुव भी पिता की तरह भारतीय सेना ज्वॉइन करना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट को अपना पहला प्यार बना लिया।

एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स हैं फेवरिट

वह क्रिकेट की दुनिया में एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं। ध्रुव धोनी की तरह शांत रहना चाहते हैं। ताकि वह ठंडे दिमाग से क्रिकेट में मुश्किल पलों में बेहतर से बेहतर क्रिकेट खेल सकें। वह बैटिंग में एबी डिविलियर्स को खूब फॉलो करते हैं।

navneet