रोहित के बाद जडेजा-अक्षर ने तूफानी अर्धशतक जडकर तोड दी ऑस्ट्रेलिया की कमर, शमी ने दिखाए तेवर, टूट गए ये बडे रिकॉर्ड्स!!

टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने एक पारी और 132 रनों से अपने नाम किया। दूसरी पारी में कंगारू टीम महज 91 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जो टेस्ट क्रिकेट में उसका भारत के खिलाफ दूसरा न्यूनतम स्कोर भी है।
गेंदबाजी में अश्विन-जडेजा का जादू एकबार फिर चढ़कर बोला.अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 31वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया, तो जड्डू ने दूसरी इनिंग में दो और मैच में कुल 7 विकेट झटके।
इससे पहले, जडेजा की शानदार गेंदबाजी के आगे पहली पारी में भी कंगारू बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए थे और पूरी टीम सिर्फ 177 रन बनाकर सिमट गई थी।
जिसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित के शतक और जडेजा-अक्षर की अर्धशतकीय पारी के बूते 400 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 223 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। इस जीत के साथ ही रोहित एंड कंपनी ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस टेस्ट मैच में टूटे इतने सारे रिकॉर्ड्स
1. रवीन्द्र जडेजा ने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 11वीं बार 5 विकेट लिए।
2. रोहित ने अब 42 शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ, क्रिस गेल और जयसूर्या जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड दिया।
3. एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामले में जडेजा (11) ने ब्रैटली, ट्रेंट बोल्ट, जवागल श्रीनाथ, क्रिस मोरिस जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड दिया है। इन सभी के नाम 10 फाइव हॉल है।
4. आर. अश्विन 450 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए है। 450 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय अनिल कुंबले (619) है।
5. रवीन्द्र जडेजा भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा अर्धशतक और पांच विकेट लेने वाले खिलाडी बन गए। जडेजा ने चोथी बार कारनामा किया।
6. आर अश्विन 89 मैच में सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए है। 80 टेस्ट में इस कमाल को करने वाले श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर है। कुंबले ने 93 टेस्ट में 450 विकेट पूरे किए थे।
Sir Jadeja is truly back – Welcome back, Jaddu!! pic.twitter.com/7vmFWqMnVU
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 10, 2023
7. भारतीय कप्तान के नाम वनडे में भी 30 शतक दर्ज है और सचिन तेंदुलकर व विराट कोहली के बाद वे सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज है। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में रोहित शर्मा का ये पहला शतक है।
8. बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बने। उनसे पहले विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी कोई भी ये नहीं कर पाया।
Fifer with Ball & now Fifty with Bat🔥
Sir Ravindara Jadeja aka Jaddu
#1 All Rounder #CricketTwitter pic.twitter.com/xh0CqYQi5d— 𝐒𝐡𝐰𝐞𝐭𝐚💫🦋 (@Shweta_ICT) February 10, 2023
9. मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 171 मैचों में 400 विकेट पूरे किए। वे ऐसा करने वाले नौवें भारतीय बने।
10. टॉड मर्फी ने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया। उन्होंने केएल राहुल को खुद की गेंद पर कैच पकडकर पवेलियन भेज दिया।
11. रोहित शर्मा ने टेस्ट की 15वीं फिफ्टी जमाई। वे रनों पर नाबाद वापस लौटे।