पहले प्रेग्नेंट फिर शादी! स्वरा भास्कर की बेबी बंप की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है

बॉवीवुड की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी कर ली है. स्वरा भास्कर ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सांझा कर के दी है. स्वरा भास्कर ने 16 जनवरी को अपनी शादी रजिस्टर करा ली है. अब मार्च महीने में धूमधाम से शादी करने की भी बात सामने आई है. वहीं शादी की खबरों के साथ साथ स्वरा भास्कर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रही है.
इस फोटो को शेयर कर यूजर्स बता रहे हैं कि स्वरा भास्कर प्रेग्नेंट हैं. साथ ही फोटो में स्वरा भास्कर का बेबी बंप भी नजर आ रहा है.
फोटो में बताया जा रहा है कि स्वरा भास्कर अपनी साड़ी से बेबी बंप छुपाती दिख रही हैं. इस फोटो के वायरल होते ही विवादों घिरी रहने वाली स्वरा भास्कर फिर से यूजर्स के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने स्वरा की इस फोटो पर तमाम कमेंट्स कर उनसे सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. स्वरा भास्कर ने इसको लेकर अभी तक कोई टिपण्णी नहीं की है. वहीं यूजर्स लगातार इस फोटो को लेकर कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं.