जब से रिलायंस जियो बाजार में आया है। तब से टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए धमाकेदार ऑफर लेकर आ रही है। हाल ही में टेलिकॉम कंपनी एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। इस प्लान के तहत 198 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिनों तक यूजर को रोजाना एक जीबी डाटा मिलेगा।
-मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऑफर कुछ विशेष यूजर्स को दिया जा रहा है।
ऐसे में यूजर्स एयरटेल की मोबाइल ऐप पर इस प्लान की जानकारी ले सकते हैं और इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं।
-इस प्लान के अलावा दिल्ली सर्किल में एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए 549 और 799 रुपए का भी प्लान दे रही है।
-549 रुपए के रिचार्ज पर ग्राहक को 28 दिनों तक रोजाना 2.5 जीबी डाटा मिलेगा।
-इसके अलावा 799 रुपए वाले प्लान में रोज 3.5 जीबी डाटा दिया जाएगा।