अमिताभ बच्चन के घर गूंजी फिर से किलकारी, खुशियों ने दी बच्चन परिवार में दस्तक

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के कितने बड़े सितारे हैं और इनकी समाज में कितनी इज़्ज़त है यह तो सभी जानते हैं. इस अभिनेता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और इन्हें बड़े परदे पर देखने के लिए दर्शकों की हॉल के बाहर लाइन लग जाती थी. उस समय सभी अमिताभ के इतने बड़े फैन थे की वे भी अपने फेवरेट स्टार का ही लुक कॉपी करते थे और उनकी तरह बनने की कोशिश करते थे. फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ एक हादसा भी हो गया था, लेकिन ये फिर से खड़े हुए और आज ये कितने बड़े अभिनेता हैं इससे कोई भी बेखबर नहीं है।
जन्म हो गया है अमिताभ बच्चन के पोते का, सभी हैं बहुत ज़्यादा खुश बच्चन परिवार आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बहुत ही नामी और दौलतमंद परिवार है और शाहरुख़ खान के बाद शायद बच्चन परिवार ही है जो सबसे ज़्यादा रहीस हैं. आज इन्हें किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं है और ये अपनी ज़िन्दगी खूब शान से जीते हैं. अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी बॉलीवुड की सबसे खूबसुरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राइ से हुई है यह तो सभी जानते हैं और उनकी आज एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम आरध्या बच्चन है. आराध्या पूरे परिवार की लाडली है और अभी से काफी ज़्यादा समझदार है. हाल ही में खबर आ रही है की अमिताभ बच्चन के घर नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है, आइये बताते हैं इस बारे में आपको.
बच्चन परिवार की ज़िन्दगी में दी फिर से खुशियों ने दस्तक, आराध्या बच्चन का हुआ भाई अमिताभ बॉलीवुड के इतने चर्चित और फेमस व्यक्ति हैं, की इनकी पॉपुलैरिटी के आगे ज़्यादातर लोग यह नहीं जानते की इनके एक और भाई हैं जिनका नाम अजिताभ है. अजिताभ को टीवी पर और चर्चाओं में कम ही सुना गया है इसीलिए ज़्यादातर लोग इनके नाम से वाकिफ नहीं हैं. लेकिन अजिताभ का भी एक प्यारा सा परिवार है.
उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम नैना बच्चन है. नैना की शादी कुणाल कपूर के साथ हुई है. और इन दोनों की कुछ समय पूर्व एक संतान हुई है. नैना ने एक बेटे को जन्म दिया है और इस खबर से सभी बहुत ही ज़्यादा खुश हैं. पूरे बच्चन परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गयी है और सभी इनको बच्चे के जन्म की ढेरों बधाई दे रहे हैं. आराध्या अपनी बुआ के बहुत ही ज़्यादा करीब हैं, और छोटा भाई मिलने से वो बहुत ही ज़्यादा खुश हैं.