अजय देवगन का काजोल के अलावा इन एक्ट्रेसेस के साथ थे सम्बन्ध, तो किसी के साथ टूटी शादी

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिनके एक से ज्यादा अभिनेत्रियों के साथ संबंध रहे हैं। अजय देवगन उन्हीं अभिनेताओं में से एक हैं अजय देवगन अपनी फिल्मों में भले ही अभिनेत्रियों को किस करते नजर नहीं आते लेकिन असल जिंदगी में अजय देवगन का बॉलीवुड की चार अभिनेत्रियों के साथ संबंध रह चुका है। आइए आपको बताते हैं कौन है वह अभिनेत्रियां जिनके साथ अजय देवगन का सम्बन्ध रह चुका है।
तब्बू को आज के समय में हर कोई जानता है वे आज तक कुंवारी है। तब्बू अजय देवगन की वजह से ही कुंवारी है अजय देवगन और तब्बू का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। फिल्म फूल और कांटे के दौरान दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे अजय देवगन तब्बू से शादी करने वाले थे। लेकिन उन्होंने तब्बू को छोड़कर काजोल का हाथ थाम लिया जिसकी वजह से तब्बू आज तक कुंवारी है।
अजय देवगन की नजदीकियां करिश्मा कपूर के साथ भी देखी गई थी। फिल्म संग्राम और जिगर के दौरान यह दोनों एक दूसरे के इतने नजदीक आ गए थे कि कयास लगाए जा रहे थे कि यह दोनों बहुत जल्द शादी भी कर सकते हैं। लेकिन करिश्मा कपूर ने अपना करियर बनाने के लिए धीरे-धीरे अजय देवगन से दूरी बना ली ।
अजय देवगन और काजोल की शादी के बाद भी अजय देवगन का चक्कर रवीना टंडन के साथ चल रहा था। फिल्म दिलवाले के दौरान अजय और रवीना टंडन एक दूसरे के इतने नजदीक आ गए थे कि काजोल ने आकर इन दोनों के बीच दखल दी। तब जाकर अजय देवगन और रवीना टंडन के बीच की नजदीकियां कम हुई यह अफवाह भी उड़ रही थी कि वह काजोल को छोड़कर रवीना टंडन के साथ शादी करने वाले हैं।
फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में अजय और कंगना ने साथ काम किया था। इस फिल्म के दौरान अजय देवगन और कंगना के बीच कई बोल्ड सीन फिल्माए गए थे। अजय देवगन ने खुद ही इस बात को क्लियर किया था कि कंगना उनकी बस एक को स्टार है और इसके अलावा उनका उनसे कोई संबंध नहीं हैं।