बचपन से बीटेक तक एक साथ अश्विन और उनकी पत्नी प्रीति ने की है पढ़ाई, आज हैं दो बच्चे के पैरेंट्स

बचपन से बीटेक तक एक साथ अश्विन और उनकी पत्नी प्रीति ने की है पढ़ाई, आज हैं दो बच्चे के पैरेंट्स

आप को बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके शर्मीले अंदाज और शांत स्वबाव के लिए भी जाना जाता है। अश्विन मैदान में जितने गंभीर दिखाई देते है, उससे कहीं ज्यादा वे असल जिंदगी में मजक स्वभाव के है। ये बात अश्विन की लवस्टोरी से साफ होती है।

आप को बता दें कि रविचन्द्रन अश्विन और उनकी पत्नी प्रीति नारायण बचपन के दोस्त है। दोनों एक ही स्कूल में पढा करते थे। स्कूल पूरा होने के बाद दोनों कॉलेज भी साथ ही किया।

अश्विन और प्रीति ने चैन्नई के एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक किया हा। वक्त के साथ साथ दोनों की बचपन की दोस्ती गहरी होती चली गई और कॉलेज के दिनों में दोनों को प्यार हो गया।

 

इंटरनेशनल करियर होने की वजह से अश्विन को अपनी पर्सनल लाइफ के लिए बेहद कम समय मिलता था। ऐसे में प्रीति ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया। प्रीति ने हमेंशा अश्विन और उनके क्रिकेच को समझा और पूरा वक्त दिया।

इसके दोनों ने अपनी जिंदगी का सबसे बडा फैंसला लिया और शादी के बंधन में बंधने की तैयारियां शुरु की। अश्विन और प्रीति दोनों के परिवार पहले से ही एकदूसरे को जानते थे। ऐसे में शादी के वक्त कोई परेशानी नहीं हुई और दोनों के परिवारों ने शादी के लिए हां कह दी।

 

साल 2011 की शुरुआत में रविचंद्रन अश्विन और प्रीति ने सगाई की और साल के अंत 13 नवंबर 2011 में दोनों हमेंशा के लिए एकदूसरे के हो गए। दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से संपन्न हुई।

फिलहाल प्रीति और अश्विन को दो प्यारी बेटियां है। जिसके साथ दोनों अपना वक्त बितात है और अपने फैमिली फोटो शेयर करते रहते है।

 

अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात करते हुए प्रीति ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘हमारे प्रेम में कुछ भी नाटकीय नहीं था। हम बचपन के प्रेमियों की तरह बिल्कुल नहीं थे। हम स्कूल में मिले थे औऱ तब हमें पता था कि हम दोनों के बीच कुछ हो रहा है। लेकिन फिर अचानक हमारा एकदूसरे से मिलना बंध हो गया। फिर हम दोबारा मिले तब वयस्क हो चूके थे।’

 

‘तब में इंजीनयरिंग की पढाई कर रही थी। वहीं अश्विन क्रिकेट खेल रहे थे। हमने अपना वक्त डेटिंग में जरा भी नहीं बिताया। क्योंकि अश्विन का 2011 की वर्ल्डकप टीम में चयन हो गया था। लेकिन अश्विन ने वर्ल्डकप शुरु होने से पहले वे अपना पूरा जीवन मेरे साथ बिताना चाहते थे और उनकी ये बात सुनकर मैंने हां कर दी।’

navneet